प्रदेश व देश के पहले डबल क्रिकेट सेंटर की सौगात भोपाल को मिली है। यह क्रिकेट सेंटर भोपाल की हृदयस्थजली न्यू मार्केट से 12 किलोमीटर दूर रातीबड़ में बन कर तैयार है। यहां पर वो सभी सुविधाएं हैं जो एक फर्स्ट क्लास मैच के लिए जरूरी होती हैं। मंगलवार को इसकी शुुरुआत मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के मैच से हुई। यहां अंडर-16 गर्ल्स इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के एक साथ दो मैच खेले गए। ग्राउंड-1 पर इंदौर-शहडोल और ग्राउंड-2 पर भोपाल और जबलपुर के बीच मुकाबले हुए। यहां की दर्शक दीर्घा और पवेलियन को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि दोनों मैच एक साथ लाइव देखे जा सकते हैं।
फेथ क्रिकेट क्लब के इस क्रिकेट कॉम्प्लेक्स को प्रोफेशनल क्रिकेट, कॉर्पोरेट क्रिकेट इवेंट और ट्रेनिंग व कोचिंग अकादमी के रूप में बनाया गया है।
मंगलवार से हुई शुरुआत: एक साथ अंडर-16 गर्ल्स के दो मैच खेले गए अगल-बगल, बीसीसीआई के मैच भी होंगे
ये है फैसिलिटी
* 72 यार्ड की स्टैंडर्ड बाउंड्री दोनों मैदान में * 20 गुना 20 के एलईडी स्कोर बाेर्ड * एक मैदान पर फ्लड लाइट * वातानुकूलित ड्रेसिंग रूम * मैच ऑफिशियल्स केबिन * मीडिया रूम * कमेंटेटर रूम * स्कोरर केबिन * दो प्रैक्टिस एरिना- इसमें कुल 18 टर्फ विकेट और 4 कोटा स्टोन विकेट * बॉलिंग मशीन के साथ इंडोर नेट प्रैक्टिस की सुविधा * लाइव टेलीकास्ट की सुविधा * स्विमिंग पूल * कॉन्फ्रेंस हॉल * इनहाउस होटल, रेस्तरां, कैफेटेरिया * पार्टी लॅान * 1000 कार व 5000 टू-व्हीलर क्षमता वाली पार्किंग। -मैच रिपोर्ट सिटी स्पोर्ट्स पर
मैंने भोपाल के एफसीसी कॉम्प्लेक्स के बारे में काफी सुना है। जल्दी ही वहां जाना चाहूंगा। हमें भोपाल ही नहीं सभी जगह ऐसे मैदानों की जरूरत है। अभी यहां पर गर्ल्स अंडर-16 डिवीजनल मैच आवंटित हुए हैं। निश्चित ही आगे भी यहां पर एमपीसीए और बोर्ड के मैच होंगे।
प्रदेश व देश के पहले डबल क्रिकेट सेंटर की सौगात भोपाल को मिली